छत्तीसगढ़सियासत

टेप में मिला कोर्डवर्ड…एसआईटी ने की फिरोज सिद्धिकी से पूछताछ

रायपुर। टेपकांड की जांच लगातार चल रही हैं। जिसमें कुछ नए-नए तथ्य मिलने के साथ-साथ कोर्डवर्ड भी मिल रहे हैं। जिसके चलते आज एसआईटी ने पूछताछ के लिए फिरोज सिदीकी को तलब किया। एसआईटी के पूछताछ के दौरान सिद्ीकी ने बताया कि टेप में कई जगह पर कोर्डवर्ड का इस्तेमाल किया गया हैं। कोर्ड पूछने के लिए बुलाया गया था। जिसके तहत 164 के बयान में सहमति दे दी है।



यह भी देखें : 

VIDEO, रायपुर: लक्ष्य हमारा मोदी दोबारा के साथ भाजयुमो ने भरी हुंकार…सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर सौंपा ज्ञापन…

Back to top button
close