छत्तीसगढ़स्लाइडर

टेपकांड मामले में आरोपी स्टेनोग्राफर…रेखा नायर को तलाशने टीम जाएगी केरल…इजराइल में ट्रेनिंग लेनी की मिली जानकारी…

रायपुर। ईओडब्ल्यू की स्टेनोग्राफर रेखा नायर को तलाश करने के लिए पुलिस की टीम केरल जाएगीक। उसे गिरफ्तार करने के लिए सात सदस्यों की टीम का गठन किया जा रहा है, जो रेखा नायर के घर कोल्लम जाकर उसे खोजेगी।

साथ ही परिवार वालों के जरिए नोटिस की तामिली भी कराई जाएगी। इसे नहीं लेने पर घर पर चस्पा किया जाएगा। अगर इसके बाद भी रेखा नायर पेश नहीं होती तो उन्हें फरार घोषित करके पुलिस छापेमारी करेगी।



ईओडब्लू के अधिकारी रेखा नायर द्वारा अर्जित की गई चल-अचल संपत्तियों को चिन्हांकित कर रहे हैं इसका मूल्यांकन करने के बाद कोर्ट के जरिए लेन-देन पर रोक लगाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रेखा नायर के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने फोन टेपिंग करने, दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़, आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज किया है उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत भी जुर्म दर्ज किया गया है।

ईओडब्ल्यू को जांच के दौरान रेखा नायर की करीब अनुपातहीन संपत्तियों की जानकारी मिली थी, जिसकी छानबीन की जा रही है। जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि रेखा नायर ने इजरायल में फोन टैपिंग का प्रशिक्षण लिया था। टीम इसकी भी जांच कर रही है। विदेश मंत्रालय से भी इस संबंध में रिकार्ड मांगे जा रहे हैं।

यह भी देखें : 

अच्छी खबर: बीमारी के कारण हो चुकी थी तीन पसलियां खराब…आंबेडकर अस्पताल में हुई सफल सर्जरी…युवक को मिली नई जिंदगी

Back to top button
close