अन्यस्लाइडर

26 जुलाई: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

मेष- सेहत में सुधार होगा. संतान की उन्नति होगी. धन के मामलों में लाभ होगा.

वृषभ- स्वभाव का ध्यान रखें. छोटी-छोटी बातों पर तनाव न पालें. दही खाकर घर से निकलें.

मिथुन- काम का बोझ हल्का रहेगा. नौकरी में परिवर्तन का संयोग बन रहा है. दौड़-भाग बढ़ी रहेगी.



कर्क- कोई महत्वपूर्ण काम बन जाएगा. करियर में सफलता मिलेगी. स्थान परिवर्तन का योग है.

सिंह- नौकरी में बड़ा परिवर्तन होगा. सेहत में सुधार होगा. मानसिक चिंताएं कम होंगी.

कन्‍या- दुर्घटनाओं से बचाव करें. रिश्तों का ध्यान रखें. सफेद मिठाई का दान करें.



तुला- नया वाहन खरीद सकते हैं. कारोबार में फायदा होगा. विवाह तय हो सकता है.

वृश्चिक- पद-प्रतिष्ठा का लाभ होगा. समस्याएं कम होंगी. सावधानी रखें.

धनु- धन लाभ का योग है. संतान की उन्नति होगी. दौड़-भाग बढ़ेगी.



मकर- धन प्राप्ति में मुश्किलें आएंगी. जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है. चोट-चपेट से बचाव करें.

कुंभ- परिवार में मंगल कार्य का योग है. नई योजनाएं बनाएंगे. यात्रा हो सकती है.

मीन- काम का दबाव बढ़ सकता है. सेहत अच्छी रहेगी. नया अवसर आएगा.

Back to top button