छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : कार और ट्रक में हुई भीषण टक्कर…रायपुर से जगदलपुर के लिए निकले रिटायर्ड बैंक अधिकारी की हो गई मौत…पत्नी घायल

कोंडागांव। फरसगांव के समीप नेशनल हाइवे 30 में आज सुबह एक कार और ट्रक की भिड़ंत में पति की मौत हो गयी वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी है, जिसे उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए फरसगांव थाना प्रभारी ने बताया कि जगदलपुर निवासी ताराचंद पाणिग्रही जो ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद से कुछ वर्ष पहले ही रिटायर हुए थे।
बुधवार की रात अपनी पत्नी के साथ कार सीजी 04 केडब्लू 3584 में सवार होकर रायपुर से जगदलपुर के लिए निकले थे, तभी अचानक रात करीब 3 बजे फरसगांव के पास उनकी कार ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में ताराचंद की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
यह भी देखें :