खेलकूदयूथ

24 रन पर ALL OUT हो गई ये टीम…बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड…मेहमान टीम ने 20 गेंदों के अंदर जीत लिया 50 ओवर का वनडे मैच

क्रिकेट के आंकड़ों में रुचि रखने वालों के लिए बड़ी खबर ओमान से आई है। मंगलवार को मेजबान ओमान की टीम अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड (Al Amerat Cricket Ground) में स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 ओवरों के मुकाबले में महज 24 रनों पर ढेर हो गई।



टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई ओमान की टीम 17।1 ओवरों में सिर्फ 24 रनों पर सिमट गई। खवार अली (15) एकमात्र बल्लेबाज रहे, जो दोहरे अंकों में जा पाए। इस दौरान 6 खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए। स्कॉटलैंड की ओर से एड्रियन नेल और आर। स्मिथ ने सर्वाधिक 4-4 विकेट निकाले।

यह भी देखें : 

पाक पीएम ने कहा…पुलवामा पर सबूत दो…सुनने में आता है भारत हम पर अटैक करना चाहता है…हम भी चुप नहीं बैठेंगे…देंगे जवाब…

Back to top button
close