खेलकूदट्रेंडिंगवायरल

VIDEO : CSK की हार पर फूट-फूटकर रोने लगा बच्चा…

IPL 2019 CSK vs RCB : एमएस धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार 84 रन की पारी खेली। उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबला 1 रन से हार गई। शुरुआत में लग रहा था कि बेंगलुरु आसानी से मुकाबला जीत जाएगा. लेकिन आखिरी वक्त में धोनी आए और मैच का पासा पलट दिया।

मैच को रोमांचक बना दिया। कोहली ने मैच के बाद कहा, इतने कम अंतर से मैच जीतकर अच्छा लग रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स मैच हारी तो एक बच्चा फूट-फूटकर रोने लगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अमृत नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा- मेरा बेटा धोनी को बहुत बड़ा फैन है. मैच हारने के बाद उसका रिएक्शन ऐसा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा रो रहा है और पास में उसकी मां कह रही हैं- देखो धोनी कितना दुखी है… वाइट बॉल थी… मुझे तो लगता है धोनी के साथ चीटिंग हुई है।





WP-GROUP

उसके बाद बच्चा कह रहा है- धोनी बेचारे के साथ गलत हुआ है।

यह भी देखें : 

श्रीलंका बम विस्फोटों में बाल-बाल बची ये भारतीय एक्ट्रेस

Back to top button
close