Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

VIDEO: पुलवामा में आंतकी हमला: यूनिवर्सिटी में 4 कश्मीरी छात्राओं ने मनाया जश्न…काटा केक…लगाए जिंदाबाद के नारे…

जयपुर। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए देश के वीर सपूतों के लिए जहां पूरा देश गम में डूबा है, वहीं जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी में चार कश्मीरी छात्राओं ने इस पर जश्न मनाया। गल्र्स हॉस्टल में केक काटा गया

बाद में व्हाट्सएप पर एनिमेशनल मैसेज लगाकर खुशी जताई। इसकी सूचना जैसे ही अन्य छात्रों और लोगों को लगी तो उन्होंने यूनिवर्सिटी के सामने जमकर प्रदर्शन किया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने चारों छात्राओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।



जानकारी के अनुसार निम्स यूनिवर्सिटी की कश्मीर की चार छात्राओं तलविन मंजूर, इकरा, जोहरा नजीर और उजमा नजीर ने पुलवामा हमले के बाद शुक्रवार देर रात यूनिवर्सिटी के गल्र्स हॉस्टल में जश्न मनाया था। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में केक काटा गया और पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए गए। बाद में व्हाट्सएप पर एनिमेशनल मैसेज लगाकर खुशी जताई।

नारे सुनकर अन्य छात्र-छात्राएं बाहर निकले। उनकी इन छात्राओं से नोकझौंक हुई। शनिवार को सुबह जैसे ही अन्य लोगों को वाकये का पता चला तो वे यूनिवर्सिटी के समाने एकत्र हो गए और छात्राओं को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

यह भी देखें : 

पुलवामा हमला: सोशल मीडिया पर शेयर की फर्जी तस्वीर…तो भुगतना होगी सजा…CRPF ने जारी की एडवाइजरी

Back to top button
close