Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

पुलवामा हमला: सोशल मीडिया पर शेयर की फर्जी तस्वीर…तो भुगतना होगी सजा…CRPF ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली। पुलवामा में हुए फिदायीन हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पर कई तरह की फर्जी तस्वीरें और विजुअल वायरल हो रहे हैं, जिसके चलते कई इलाकों में हिंसा भड़कने की आशंका है।

पुलवामा हमले से जुड़ी कोई फर्जी तस्वीरें या विजुअल शेयर, लाइक या किसी भी तरीके से कोई भी प्रसारित करता है तो उस पर यह भारी पड़ सकता है। इसको लेकर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने एडवाइजरी जारी की है।

ट्विटर पर सीआरपीएफ ने लिखा है कि यह संज्ञान में आया है कि सोशल मीडिया पर कुछ उपद्रवी ने हमारे शहीदों के शरीर के अंगों की फर्जी तस्वीरों को नफरत फैलाने के लिए प्रसारित करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि हम एकजुट हैं। कृपया ऐसी तस्वीरों या पोस्ट को प्रसारित/शेयर/लाइक न करें। ऐसी किसी भी सामग्री की रिपोर्ट [email protected] पर करें।



पुलवामा में हुये हमले के बाद कई जगहों पर कश्मीरी नागरिकों और छात्रों पर हमले की खबर भी आई है। इस संबंध में भी सीआरपीएफ मददगार ने ट्वीट किया है।

सीआरपीएफ ने एक ट्वीट कर कहा था कि फिलहाल कश्मीर के बाहर रहने वाले कश्मीरी छात्र और सामान्य नागरिकों को अगर किसी तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़े तो वह @CRPFmadadgaar पर 24 &7 टोलफ्री नंबर 14411 पर कॉल या 7082814411 पर मैसेज करें।

यह भी देखें : 

Pulwama Attack : YouTube से हटाए गए पाकिस्तानी सिंगरों के गाने…राज ठाकरे की MNS ने दी थी धमकी…

Back to top button
close