Breaking Newsटेक्नोलॉजीट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

Pulwama Attack : YouTube से हटाए गए पाकिस्तानी सिंगरों के गाने…राज ठाकरे की MNS ने दी थी धमकी…

मुंबई। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। पूरे देश में इस घटना को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है। मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की फिल्म विंग ने शनिवार को संगीत कंपनियों से पाकिस्तानी गायकों के साथ काम नहीं करने के लिए कहा है।

इसके साथ ही मनसे ने टी-सीरीज को चेतावनी दी है कि ,वह यू-ट्यूब से पाकिस्तानी सिंगरों के गाने भी हटाए। एमएनएस चित्रपट सेना के प्रमुख अमेय खोपकर कहा कि, हमने भारतीय संगीत कंपनियों जैसे टी-सीरीज़, सोनी म्यूज़िक, वीनस, टिप्स म्यूज़िक आदि को पाकिस्तानी गायकों के साथ काम ना करने के लिए मौखिक रूप से कहा है। इन कंपनियों को इसे तुरंत बंद कर देना चाहिए।



नहीं तो हम अपने अंदाज में कार्रवाई करेंगे। हाल ही में, भूषण कुमार की टी-सीरीज़ ने पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान और आतिफ असलम के साथ दो अलग-अलग गानों के लिए अनुबंध किया था।

खोपकर ने दावा किया, उन्होंने अपने गाने (कंपनी के यूट्यूब चैनल से) हमारी चेतावनी के बाद हटा दिए हैं। इससे पहले 2016 में, उरी हमलों के बाद, राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने भारत में काम करने वाले सभी पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया था।

यह भी देखें : 

पुलवामा अटैक: ‘URI’ की टीम ने 1 करोड़ देने का किया ऐलान…हमले पर विक्की कौशल का फूटा गुस्सा…

Back to top button
close