Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. चंदन यादव एवं डॉ. अरूण उरांव आज से छत्तीसगढ़ दौरे पर

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव आज 17 फरवरी रविवार को रायपुर से धमतरी पहुंचकर जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में भाग लेंगे। शाम 5 बजे धमतरी से रायपुर पहुंचकर कांग्रेस भवन रायपुर में रायपुर ग्रामीण एवं शहर जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में शामिल होंगे।

वहीं 18 फरवरी 2019 सोमवार को सुबह 8 बजे रायपुर से मुंगेली के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे मुंगेली पहुंचकर जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में शामिल होगे। शाम 4 बजे मुंगेली से बलौदाबाजार पहुंचकर जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में शामिल होगे। शाम 6 बजे बलौदाबाजार से रायपुर के लिये रवाना होंगे।



19 फरवरी 2019 मंगलवार को सुबह 9.30 बजे रायपुर से महासमुंद के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे महासमुंद पहुंच जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक में शामिल होगे। दोपहर 1 बजे महासमुंद से रायपुर के लिये रवाना होंगे। रायपुर पहुंचकर दोपहर 2.40 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे।

इसी तरह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अरूण उरांव 17 फरवरी 2019 रविवार को रात्रि 9.50 बजे रायपुर से अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे।

18 फरवरी 2019 सोमवार को सुबह 8.20 बजे अंबिकापुर पहुंचकर कांग्रेसजनों से भेंट करेंगे। सुबह 11 बजे अंबिकापुर में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के समस्त जिला, ब्लॉक, जोन, सेक्टर, बूथ अध्यक्षों सहित जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों एवं मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के जिला अध्यक्षो की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 2 बजे स?क मार्ग द्वारा अंबिकापुर से रांची, झारखण्ड के लिये रवाना होंगे।

यह भी देखें : 

पुलवामा अटैक के बाद सरकार की इंटरनल स्ट्राइक…पांच अलगाववादी नेताओं से सुरक्षा वापस ली…

Back to top button
close