Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

पुलवामा हमला : शहीदों के परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचाने ये चायवाला दिनभर की कमाई सौंपेगा

अहमदाबाद। गुरूवार को पुलवामा में हुए आतंकी विस्फोट में शहीद जवानों के लिए पुरे देशभर में शहीदों के परिजनों के लिए लोग अपने अपने तरीके से आर्थिक मदद पहुंचा रहे हैं। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि देने सभाएं, कैंडल मार्च और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।



इसी बीच अहमदाबाद से एक खबर निकल कर आ रही है कि एक चायवाले ने अपनी दिनभर कि कमाई शहीदों के परिजनों को देने का निर्णय लिया है। ये पोस्ट और फोटो द खबरीलाल को अमित पांचाल के ट्वीट से मिली है। अहमदाबाद के इस चायवाले की सराहनीय पहल की हर तरफ तारीफ़ हो रही है।

यह भी देखें : 

पुलवामा आतंकी हमले पर दिए बयान के बाद…द कपिल शर्मा शो से बाहर हुए नवजोत सिंह सिद्धू…सोनी टीवी ने दिखाया बाहर का रास्ता…

Back to top button
close