Breaking Newsट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

पुलवामा आतंकी हमले पर दिए बयान के बाद…द कपिल शर्मा शो से बाहर हुए नवजोत सिंह सिद्धू…सोनी टीवी ने दिखाया बाहर का रास्ता…

पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद उन्हें द कपिल शर्मा शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सोनी टीवी ने उन्हें रिजाइन करने के लिए कहा है।

दरअसल पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी, लेकिन इस बयान में वह पाकिस्तान के प्रति नरम नजर आए। सिद्धू ने कहा कि कुछ लोगों की वजह से क्या आप पूरे मुल्क को गलत ठहरा सकते हैं और क्या एक इंसान को दोषी ठहरा सकते हैं?



नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान के बाद ट्विटर यूजर्स कपिल शर्मा शो को बैन करने की मागं करने लगे। यूजर्स ने यह भी कहा कि वे कपिल शर्मा शो तभी देखेंगे जब सोनी टीवी नवजोत सिंह सिद्धू को शो से हटा देगा। इसी के बाद सोनी टीवी ने एक्शन लेते हुए सिद्धू को शो से बाहर का रास्ता दिखाया है।

पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू जो कि कपिल शर्मा के शो में भी जज के रूप में नजर आते हैं अब उनकी जगह अर्चना पूरण सिंह शो में नजर आएंगी। जिसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है।

यह भी देखें : 

MBA पास दुल्हन ने दिखाया हौसला…दहेजलोभी दूल्हे को लौटाया बैरंग…सिखाया ऐसा सबक…

Back to top button
close