
रायपुर। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ में होने वाले भाजपा के सभी राष्ट्रीय और प्रादेशिक कार्यक्रम स्थगित हो गए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन आज रायपुर पहुंचे। 42 जवानों की शहादत पर उन्होंने कहा कि भाजपा आतंकियों की इस कायराना करतूत की कड़ी भत्सर्ना करती है।
इस जघन्य अपराध के लिए आतंकियों और उनके आकाओ को अंजाम भुगतना पड़ेगा। घटना क्या औऱ कैसे हुई है इसकी जानकारी जांच के बाद सामने आएगी। सरकार इस घटना पर जरूर जल्द ही कार्रवाई करेगी। आतंकियों को माकूल जबाब मिलना चाहिए।
आपको बता दें कि शुक्रवार 15 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यक्रम होने वाला था। जिसे स्थगित कर दिया गया है।
यह भी देखें :