Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: शहीद जवानों के सम्मान में विधानसभा की कार्रवाई 18 तक स्थगित…2 मिनट का मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि…

रायपुर। जम्मूकश्मीर के पुलवामा सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई 18 फरवरी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्री मो. अकबर, रविन्द्र चौबे, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सदस्य मोहन मरकाम, डॉ. रमन सिंह, धर्मजीत सिंह, केशव चन्द्रा ने जम्मूकश्मीर के पुलवामा सेक्टर में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवानों के शहीद होने पर 2 मिनट का मौनधारण कर मार्मिक श्रध्दांजलि अर्पित की। विधानसभा की कार्रवाई 18 फरवरी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।



विधानसभा में मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि हमारा देश वीर जवानों एवं किसानों पर टिका हुआ है। सब कुछ इन दोनों पर निर्भर है। उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ के ताड़मेटला में 78 जवानों की शहादत का स्मरण करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ भी आतंकवाद का केन्द्र बना हुआ है।

यह भी देखें : 

BREAKING: पुलवामा का बदला…राहुल गांधी बोले…सरकार और सेना के साथ खड़े हैं हम…

Back to top button
close