छत्तीसगढ़

गांव में घुसा 12 हाथियों का दल…दहशत में ग्रामीण

अंबिकापुर। सरगुजा के मैनपाट में बीती रात 12 हाथियों का दल गांव में घुस गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।

बताया जाता है कि 12 हाथियों का यह दल रायगढ़ से भटकते हुए सरगुजा की ओर आए हैं। विकासखंड मैनपाट के ग्राम पेटगांव के पास स्थित डैम के किनारे अभी भी 12 हाथियों का झुंड जमा हुआ है।



वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन हाथियों की झुंड ने अभी तक किसी प्रकार का उत्पात नहीं मचाया है। वन विभाग की टीम इन्हें वापस रायगढ़ की जंगल की ओर खदेडऩे में जुट गई है।

यह भी देखें : 

जंगल से भटका हिरण पहुंचा गांव…

Back to top button
close