छत्तीसगढ़
जंगल से भटका हिरण पहुंचा गांव…

जगदलपुर। चित्रकोट रेंज तोकापाल ब्लॉक के तेलीमारेंगा आरापुर में जंगल की ओर से भटककर एक हिरण बस्ती में पहुंच गया। ग्रामीण की सूचना पर उसे वन अमले ने सुरक्षति कांगेर घाटी उद्यान क्षेत्र में छोड़ा। आरापुर निवासी गोपीनाथ कुंभकार ने आज सुबह करीब नौ बजे घर के गाय कोठे में हिरण को बैठे देखा।
गोपीनाथ ने उसे पकडऩा चाहा पर हिरण वहां से भाग गया। इसके बाद उसने डिप्टी रेंजर मोहम्मद सलीम खान को फोन पर सूचना दी। चित्रकोट वन अमला घटना स्थल पर तत्काल पहुंचा और हिरण की तलाशबीन शुरू की।
ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आरापुर के खेत से उसे पकड़ा गया। बताया गया कि यह हिरण माचकोट जंगल से भटककर यहां पहुंच गया था। मौके पर पहुंचे अमले में एसडीओएफ श्रीमती सुषमा नेताम, रेंजर आरआर कश्यप, परिसर रक्षक राजकुमार मिश्रा, महादेव ठाकुर शामिल थे।
यह भी देखें :