नगरीय निकाय के 7 अधिकारियों का तबादला…सुनील अग्रहरि दुर्ग निगम आयुक्त…लोकेश्वर साहू होंगे रायपुर अपर आयुक्त…

दुर्ग। राज्य सरकार ने कल 7 अधिकारियों के तबादले कर दिए। सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर पालिका परिषद कवर्धा के जनसंपर्क अधिकारी सुनील अग्रहरि को दुर्ग निगम का नया आयुक्त बनाया गया है। वहीं लोकेश्वर साहू अब रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त होंगे। इसी तरह 5 अन्य अधिकारियों की भी पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं।
आदेश के अनुसार एसके दुबे उपायुक्त नगर पालिक निगम बिलासपुर को नपानि कोरबा, नेतराम चंद्राकर नपा परिषद दल्लीराजहरा को आयुक्त नपानि जगदलपुर, एके हल्दर स्वास्थ्य अधिकारी आयुक्त नपानि जगदलपुर को आयुक्त नपानि धमतरी, रमेश जायसवाल आयुक्त नपानि धमतरी को आयुक्त नपानि रायगढ़, सुनील अग्रहरि जनसंपर्क अधिकारी नपा परिषद कवर्धा को आयुक्त नपानि दुर्ग, विनोद पांडेय आयुक्त नपानि रायगढ़ को जोन कमिश्रर नपानि रायपुर, लोकेश्वर साहू आयुक्त नपानि दुर्ग को अपर आयुक्त नपानि रायपुर बनाया गया है।
यह भी देखें :