छत्तीसगढ़

एस.के.दुबे आयुक्त नगर पालिका निगम कोरबा…विनोद पांडे जोन कमिश्नर और लोकेश्वर साहू अपर आयुक्त रायपुर होंगे

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव व नगरीय निकाए में कार्यो के बेहतर क्रियानवयन्न के लिए नगरीय निकाए विभाग ने न्यायधानी सहित कुछ जिलों के आयुक्तों को बदला गया हैं। जिसमें एस.के.दुबे कोरबा नगर पालिका निगम के आयुक्त होंगे। वहीं नेतराम चंद्राकर जगदलपुर, ए.के.हलदार धमतरी,रमेश जायसवाल रायगढ़ के आयुक्त की जिम्मेदारी निभाएंगें। वहीं विनोद पांडे रायपुर जोंन कमिश्नर व लोकेश्वर साहू आपर आयुक्त रायपुर होंगें।

यह भी देखें : विदेशों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं…SEX के लिए डॉइवर ने दिया पैसों का ऑफर 

Back to top button