छत्तीसगढ़

मुखबिरी के आरोप में ग्रामीण की नक्सली हत्या…

जगदलपुर। बीजापुर जिले के मिरतूर थाना क्षेत्र में आज नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण रंजु ओयामी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।



पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत 4 जनवरी को ग्राम मिरतुर निवासी रंजु ओयामी अपने बुजुर्ग पिता पाण्डू को देखने ग्राम बेचापाल गया था, जिसे अगले दिन अपने घर मिरतुर लौटते समय पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सली अपहरण कर ले गए। आज सुबह उसका शव ग्राम बेचापाल गायतापारा के पास बरामद हुआ। रंजु की टंगिया, डण्डे से मारपीट कर हत्या की गई है।

यह भी देखें : 

कवर्धा-बेमेतरा में आयकर विभाग की दबिश…सराफा और कपड़ा व्यापारी के दुकानों में कागजात खंगाल रही टीम…

Back to top button
close