Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
कवर्धा-बेमेतरा में आयकर विभाग की दबिश…सराफा और कपड़ा व्यापारी के दुकानों में कागजात खंगाल रही टीम…

रायपुर। आयकर विभाग ने कवर्धा और बेमेतरा जिले में बुधवार को छापामार कार्रवाई की है। कवर्धा में दो सराफा व्यापारी और बेमेतरा में कपड़ा व्यापारी के यहां दबिश दी है। इन व्यापारियों के यहां आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।
कवर्धा जिले में आयकर विभाग की टीम ने शहर के दो सराफा व्यापारी के दुकान में दबिश दी है। यहां आयकर विभाग की भिलाई की 12 सदस्यीय टीम पहुंची है। टीम कागजात की जांच कर रही है। इसी तरह बेमेतरा में कपड़ा व्यापारी मालक सिंह गुम्बर के दुकानों में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। टीम दुकान में जांच कर रही है। दुकान के अंदर कोई भी आ न सके इसलिए दुकान के मुख्यगेट पर ताला जड़ दिया गया है।
यह भी देखें :