ट्रेंडिंगदेश -विदेशमनोरंजनवायरल

एक्ट्रेस झेलती है ऐसे दर्द…तब दिखती है 50 साल तक खूबसूरत

रायपुर। एक्ट्रेस लड़किया खूबसूरत दिखने के लिए क्या-क्या नहीं करती और कितने दर्द सहते है इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल हैं। एक ओर जहां आम लड़कियों की खूबसूरती 30 साल की उम्र के बाद ढलने लगती है, वहीं बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस 30 ही नहीं बल्कि 50 साल तक बेहद खूबसूरत दिखती हैं। उनकी त्वचा भी बेहद चमकती हुई दिखाई देती हैं। इसकी वजह वो ट्रीटमेंट है जो ये एक्ट्रेस समय-समय पर लेती रहती हैं। हालांकि ये ट्रीटमेंट इतना आसान भी नहीं होता, इन्हें लेते वक्त बेहद दर्द होता है, जिसे सहना बेहद मुश्किल है।



इन दिनों भारत में कप थैरेपी ट्रेंड में है। ये एक तरह की चाइनीज रिलेक्सेशन थेरेपी है, जिसके दौरान दर्द भरी प्रकिया से गुजरना पड़ता है। इसके जरिए शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकाला जाता है और स्किन टिश्यू को ऑक्सीजन और दूसरे तत्व देकर गहराई तक आराम पहुंचाया जाता है। उर्वशी रौतेला, दिशा पाटनी से लेकर कई बॉलीवुड एक्ट्रेस कप थैरेपी लेती रहती हैं। इस थैरेपी में एक्यूपंचर स्पेशलिस्ट कॉटन के गोले को पहले शराब में भिगोते हैं। इसके बाद इन गोलों को कांच से बने छोटे से ग्लास या कप में रखकर इसमें आग लगा दी जाती है और फिर इस आग को बुझाकर गर्म बर्तन को तुरंत ही स्किन पर रखा जाता है।

यह भी देखें : मुठ्ठीभर अफसरों को मिली बीजेपी में छूट…मुख्यमंत्री का बयान कर रहें है कंट्रोल 

Back to top button
close