
रायपुर। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अफसरों के खिलाफ की गई कार्यवाही को लेकर बयान दिया है। जिसमें कहा गया है कि भाजपा में मुठ्टीभर अफसरों को छूट मिला हुआ है। उन्हें कंट्रोल कर रहे हैं। नान डायरी में जिनके-जिनके नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ जांच और कार्यवाही होगी।s
यह भी देखें : युवा कांग्रेसियों ने लिया संकल्प…11 लोकसभा की सीटों पर करेंगें जीत हासिल…पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने बनी रणनीति