छत्तीसगढ़स्लाइडर

विशाखापटनम एक्सप्रेस का हुआ ब्रेक डाउन…घंटों से खड़ी है नक्सली गढ़ में…यात्रियों में दहशत…

दन्तेवाड़ा। जिले के बचेली और भांसी के बीच पोल नम्बर 430 में विशाखपट्नम-किरन्दुल नाइट एक्सप्रेस ट्रेन ब्रेक डाउन होकर घंटों से खड़ी है। ट्रेन के खराब होने से ट्रेन पर सवार पैंसेजर परेशान हैं।

दरअसल इसी जगह पर सोमवार को कामालूर रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों ने पर्चा फेंककर 7 फरवरी को बीजापुर इलाके में हुई मुठभेड़ को फर्जी बताया था, साथ ही कांग्रेस सरकार भी बीजेपी की तरह दमनकारी ढर्रे में चलने का आरोप लगाया था।



बताया जा रहा है कि ट्रेन से ब्रेक पाइप लीक हुआ है, जिसके चलते यह खराबी आई है। वैसे रेलवे का अमला सुधारकार्य में लग गया है और जल्द खराब पाइप बदलकर ट्रेन सेवा बहाल कर ली जाएगी, लेकिन घण्टों से जंगलों के बीच ट्रेन खड़े होने से यात्रियों में नक्सलियों का खौफ दिखाई दे रहा है, जिस जगह रेल खराब हुयी है वह धुर नक्सली इलाका है, जहां अक्सर नक्सली उत्पात मचाते रहते हैं।

यह भी देखें : 

चार माह तक युवक करता रहा शारीरिक शोषण…शादी के लिए दबाव बनाया तो मुकर गया…

Back to top button
close