क्राइमछत्तीसगढ़

चार माह तक युवक करता रहा शारीरिक शोषण…शादी के लिए दबाव बनाया तो मुकर गया…

रायपुर। राजधानी में शादी का प्रलोभन देकर एक युवक काफी दिनों से युवती के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक मुकर गया। युवती ने रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।



रायपुर निवासी पीडि़त युवती ने बताया कि डीडीनगर निवासी युवक प्रियांक बल्लाखेडे के साथ उसकी पहचान थी। दोनों एक दूसरे को पसंद करते हुए। मिलते जुलते भी थे। युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा किया था।

इसी बीच प्रियांक 20 नवंबर से 7 फरवरी के बीच शीतला मंदिर के पीछे डगनिया ले जाकर उसके साथ शरीरिक संबंध बनाते रहा। बाद में शादी की बात करने पर वह शादी करने से इंकार कर दिया।

यह भी देखें : 

VIDEO: स्कूटी पर था कपल…बिना हेलमेट पहने लड़की को Traffic Police ने यूं सिखाया सबक…

Back to top button
close