Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

अंतागढ़ टेपकांड: अमीन मेमन ने दर्ज कराया बयान…दो घंटे तक चली पूछताछ…

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में गवाह अमीन मेमन ने मंगलवार को जेएमएफसी प्रशांत भास्कर की कोर्ट में कलम बद्ध बयान दर्ज कराया। धारा 164 के तहत उससे लगभग दो घंटे तक पूछताछ की गई। उसने अपनी पूरी बात कोर्ट को बता दी है।



अमीन मेमन कल भी बयान दर्ज कराने पहुंचे थे लेकिन कोर्ट ने समय के अभाव के चलते आज बुलाया था। ज्ञात हो कि फिरोज सिद्धिकी दिल्ली से आज रायपुर पहुंचेंगे। कल या फिर परसो कोर्ट उनका बयान ले सकती है।

यह भी देखें : 

अंतागढ़ टेपकांड: अमीन मेमन बयान दर्ज कराने पहुंचे…कोर्ट ने समय के अभाव के चलते कल बुलाया…

Back to top button
close