अंतागढ़ टेपकांड: अमीन मेमन बयान दर्ज कराने पहुंचे…कोर्ट ने समय के अभाव के चलते कल बुलाया…

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में गवाह अमीन मेमन बयान दर्ज कराने आज कोर्ट पहुंचे। लेकिन कोर्ट ने समय के अभाव के चलते उकल बुलाया है। कल कोर्ट उनसे फिर पूछताछ करेगी।
एसआईटी ने गवाह अमीन मेमन से मैराथन पूछताछ की थी। लगभग 8 घंटे तक चली पूछताछ में अमीन मेमन ने कई अहम खुलासे किए हैं। एसआईटी ने पूछताछ में अमीन से मामले में उसकी भूमिका बारे में पूछताछ की थी।
मामला की जांच कर रही एसआईटी को मंतूराम पवार, फिरोज सिद्धिकी एवं अमीन मेमन ने पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है। फिर भी जांच में अभी भी कई तथ्य आने नहीं आए हैं। इस लिहाज से एसआईटी हाईप्रोफाइल लोगों को तलब कर पूछताछ करने के संकेत दिए हैं।
टेपकांड के मास्टरमाइंड बताए जा रहे फिरोज सिद्धिकी और गवाह अमीन मेमन ने एसआइटी के सामने केस से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं। टेप में कथित रूप से अंतागढ़ उपचुनाव के समय नामवापसी के अंतिम क्षणों में कांग्रेस प्रत्याशी रहे मंतूराम पवार द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र लेने को लेकर करोड़ों की रकम लेन-देन संबंधी जिक्र होने के बाद से मामला गरमाया हुआ है। बाद में पवार भाजपा में शामिल हो गए थे।
पिछले दिनों पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने पंडरी थाने में अंतागढ़ टेपकांड में संलिप्त हाईप्रोफाइल लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसके बाद राज्य शासन ने टेपकांड की जांच करने रायपुर एसपी नीथू कमल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एसआइटी का गठन किया गया।
यह भी देखें :