Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

होटल में लगी भीषण आग…अब तक 17 लोगों की गई जान…

दिल्ली में करोलबाग के एक होटल में मंगलवार सुबह 5 बजे आग लग गई। इसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। यह हादसा करोलबाग के अर्पित होटल (Hotel Arpit Palace ) में हुआ, जो पिलर नंबर 90 के पास है। दमकल  विभाग के मुताबिक, अब तक करीब 25 लोगों को बाहर निकाला गया है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं।

दमकल विभाग के मुताबिक, आग सबसे पहले तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी। उसके बाद आग नीचे की तरफ फैलने लगी। लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। इस वजह से भी कई लोगों की जान चली गई।



दमकल विभाग के अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। शवों को निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि बचाव कार्य अभी भी जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के 15 मिनट बाद दमकल विभाग की गाड़ियां आईं। आग पर काबू करने के लिए जिस सीढ़ी का इस्तेमाल करना था, वह खुल नहीं रही थी। उसे खोलने में काफी समय लगा जि ससे आग बुझाने में देर हुई।

दिल्ली होटल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट बालन मणि ने बताया कि AC डक में आग लगने के बाद यह सभी कमरों में फैल गई। लाइसेंस सभी जांच के बाद ही जारी किया गया था। यह आग किसी घर में भी लग सकती है।

यह भी देखें : 

इस बार मौसम का मिजाज रोज बदल रहा…दिन में गर्मी और रात में बढ़ी ठंड…नहीं होगी फरवरी तक सर्दी की विदाई…

Back to top button
close