छत्तीसगढ़

अंतागढ़ टेपकांड पर SIT चीफ का बयान…जांच के लिए टीम आज जाएगी अंतागढ़… पुनीत गुप्ता, अमित जोगी और अजीत जोगी से पूछताछ शीघ्र…

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामला में एसआईटी चीफ नीथू कमल ने कहा कि जांच के लिए टीम आज अंतागढ़ जाएगी। कांग्रेस नेताओं से पूछताछ पर उन्होंने कहा उनका बयान दर्ज किया गया है। आगे पुनीत गुप्ता, अमित जोगी और अजीत जोगी से पूछताछ होगी। गिरीश देवांगन द्वारा बंद लिफाफा सौंपे जाने पर कहा- यह जांच का विषय है इसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।



ज्ञात हो कि मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, अमित जोगी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता, भाजपा नेता मंतूराम पवार और पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रायपुर के पंडरी थाने में कांग्रेस नेत्री डॉ. किरणमयी नायक के आवेदन पर 420 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में केस रजिस्टर किया गया है। इसके बाद डॉ. पुनीत गुप्ता सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई। जिसे अपर सत्र न्यायाधीश द्वारा खारिज कर दिया गया है। उसके बात डॉ. पुनीत गुप्ता हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की है, जिस पर सोमवार को सुनवाई होगी। मंतूराम पवार की याचिका पर भी सुनवाई सोमवार को होगी।

यह भी देखें : बिहार का गांजा तस्कर गिरफ्तार…सवा लाख का गांजा लेकर जा रहा था… 

 

Back to top button
close