क्राइमदेश -विदेश
बिहार का गांजा तस्कर गिरफ्तार…सवा लाख का गांजा लेकर जा रहा था…

जगदलपुर। जिले की नगरनार थाना पुलिस ने बीती रात दबिश देकर भेजापदर पुलिया के निकट से एक युवक को 25 किलो गांजा समेत गिरफ्तार किया है। बस्तर एसपी डी श्रवण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति भेजापदर के पास स्थित पुलिया पर दो ट्रॉली बैग में संदिग्ध चीजें लेकर यात्री का बस का इंतजार कर रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त व्यक्ति को घेराबंदी करने के बाद पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी विकास राम निवासी पटना ने पुलिस को बताया कि वह गांजा लेकर पटना जाने के फिराक में था। पुलिस ने आरोपी युवक के दो ट्रॉली बैग से लगभग 25 किलो गांजा बरामद किया। इसकी कीमत करीबन एक लाख पच्चीस हजार रुपए आंकी गई है।