छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम दूसरे दिन जारी…समापन में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह करेंगे संबोधित…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में दो दिवसीय आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। आज दोपहर करीब 3 बजे इस कार्यक्रम का समापन होगा। समापन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
नवनिर्वाचित सदस्यों को संसदीय परंपराओं और प्रक्रियाओं का ज्ञान देने के लिए प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में शनिवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति मुख्य आतिथि के रूप में शामिल हुए थे।



इस अवसर पर छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजगोपाल पी.व्ही, संस्थापक एकता परिषद, समस्त विधायकगण, मध्य-प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह तथा छत्तीसगढ़ विधान सभा के सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े उपस्थित थे। आज प्रबोधन कार्यक्रम का दूसरा व अंतिम दिन है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे तथा नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करेंगे।

यह भी देखें :  रायपुर: रेल यात्री यह खबर जरूर पढ़ें… पटरियों के आधुनिकीकरण के चलते आज से कई ट्रेनें रद्द… 

Back to top button
close