Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

दो से अधिक संतान वाले चुनाव नहीं लड़े…उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर…

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है जिसमें न्यायालय से मांग की गई है कि दो से अधिक बच्चे वाले नेताओं को चुनाव लडने से रोका जाए। इस याचिका पर सुनवाई अगले हफ्ते हो सकती है।

उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर उससे यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि राजनीतिक दल दो बच्चे के नियम का पालन करें और दो से अधिक संतान वाले उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारें।

इस याचिका को सुनवाई के लिए अगले हफ्ते सूचीबद्ध की जा सकती है। उसमें दो बच्चे के नियम को सरकारी नौकरियां, सहायता एवं सब्सिडी के लिए अनिवार्य शर्त घोषित करने तथा प्रदेश स्तरीय या राष्ट्रीय दल की मान्यता की शर्त से संबंधित कानून में उपयुक्त बदलाव की भी मांग की गई है।

भाजपा नेता और वकील अश्वनि उपाध्याय ने यह याचिका दायर की है। उन्होंने कहा है कि इस नियम का पालन नहीं करने पर मताधिकार एवं चुनाव लडऩे के अधिकारों समेत नागिरकों के संवैधानिक अधिकारों को वापस ले लिया जाए।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471