छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

कांग्रेस ने किया भूपेश बघेल सरकार के बजट का स्वागत…कहा…गांव और किसान समृद्ध… खुशहाल होंगे तो व्यापार… उधोग-धंधे भी चमकेंगें…

रायपुर। बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की भावना के साथ लाए गए गरीब हितकारी, गांव हितकारी, छत्तीसगढ़ हितकारी बजट का कांग्रेस ने स्वागत करते हुए कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई को प्राप्त राजस्व का एक-एक पैसा अब छत्तीसगढ़ की जनता के हित में खर्च किया जाएगा।

खुशहाली और तरक्की के रास्ते फसलों के उचित मूल्य और कर्जमाफी से खुलेंगे। गांव और गरीब, किसान और मजदूर संपन्न, समृद्ध बनेगे तो व्यापार उद्योग धंधों में भी प्रगति होगी। कांग्रेस सरकार के बजट में जिसमें किसानों के लिए समुचित प्रावधान दिया गया है।



5 फूड पार्क, दामाखेड़ा और गिरौदपुरी के विकास के लिए 5-5 करोड़, 2 लाख ग्रामीण युवाओं को रोजगार का कांग्रेस ने स्वागत किया है। महात्मा गांधी वास्तविक भारत गांवों में बसता है। छत्तीसगढ़ की 75 प्रतिशत आबादी गांवों में बसती है और किसानों और कृषि विकास पर केंद्रित बजट लाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे छत्तीसगढ़ के विकास के द्वार खोल दिए हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: बजट पर कौशिक ने कहा… यह विकास अवरूद्ध करने वाला बजट…

Back to top button
close