Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: बजट पर कौशिक ने कहा… यह विकास अवरूद्ध करने वाला बजट…

रायपुर। प्रदेश सरकार द्वारा आज जो बजट प्रस्तुत किया गया उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि यह बजट निराशा जनक है। बजट में जिस पर राशि मिलनी जाहिए, विकास कार्य सतत रूप से चल सके उसका अभाव दिख रहा है।

इस बजट में संपत्तिकर की बात कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। पूर्ण शराब बंदी की बात कर महिलाओं ने साथ दिया, जिनके साथ झलावा किया गया। हमारा सकल वित्ति का घाटा हुआ है। 9 हजार से बढ़कर 18 हजार हो गया है।



छत्तीसगढ़ के विकास अवरूद्ध करने वाला बजट, प्रदेश को पीछे ले जाने वाला बजट है। प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या नक्सलवाद पर कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। पिछली सरकार के द्वारा जो मुमेन्ट चलाया गया था उसे पीछे धकेला गया है।

यह भी देखें : 

CM भूपेश के बजट के बाद…’URI’ फिल्म का डॉयलॉग…How’s the JOSH Chhattisgarh…क्या है इसके मायनें…

Back to top button
close