Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

आज पहला बजट पेश करेंगे CM भूपेश बघेल…कर सकते हैं कई बड़े ऐलान…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री 11 बजे विधानसभा में अपना पहला और राज्य का 19वां बजट पेश करेंगे।। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कई बड़े ऐलान कर सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बताया कि पंचम विधानसभा के प्रथम सत्र का दूसरा चरण आठ फरवरी से आठ मार्च तक प्रस्तावित है।

प्रथम सत्र का पहला चरण चार जनवरी से शुरू हुआ था तथा 28 दिन के अंतराल के बाद दूसरा चरण प्रारंभ हो रहा है। महंत ने बताया कि शुक्रवार आठ फरवरी को मुख्यमंत्री वर्ष 2019—20 का बजट पेश करेंगे।



विभागवार होगी चर्चा
उन्होंने बताया कि इस महीने की 11 और 12 तारीख को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। वहीं, 13 फरवरी से छह मार्च तक विभागवार अनुदान मांगों पर भी चर्चा होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस सत्र के लिए सदस्यों से छह फरवरी तक प्रश्नों की कुल 1826 सूचनाएं प्राप्त हुई है। इसमें से तारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 1003 है और अतारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 823 है।

यह भी देखें : 

PM का छत्तीसगढ़ दौरा दिल्ली से आएंगे रायपुर…फिर करेंगे रायगढ़ में सभा…कार्यक्रम में फेरबदल

Back to top button
close