
रायपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रायगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। लेकिन देरशाम मिली जानकारी के मुताबिक अब प्रधानमंत्री दिल्ली से सीधे राजधानीा आएंगें फिर रायगढ़ के लिए रवाना होंगें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10 बजे रायगढ़ के कोड़ातरई में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव 2019 के आगाज के लिए छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की पहली सभा होने जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा ने विशेष तैयारी की है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व जनता मोदी को सुनने उत्साहित हैं। मोदी का कार्यक्र को फेसबुक पेज पर भी लाईव किया जायेगा। कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केन्द्रीय राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, राज्यसभा सांसद, रामविचार नेताम, रामप्रताप सिंह, अमर अग्रवाल, भूपेन्द्र सवन्नी, युद्धवीर सिंह जूदेव, ओ.पी. चौधरी, उपस्थित रहेंगे।
यह भी देखें : भाजपा जूझ रही अंतर्कलह से… धरने में रमन सिंह के घोषित समर्थकों को छोड़ नहीं हुए कोई भी शामिल- कांग्रेस





