क्राइमवायरल

फिल्म देखकर 9 साल की बहन के साथ भाई करने लगा ऐसा काम…

नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसे मामले के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, 9 साल की बहन संग 12 वर्ष के भाई के दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट बताती है कि लड़के को पोर्न फिल्म देखने की लत गई थी।

इसी लत के चलते वो अपनी बहन को पहले इमोशनली ब्लैकमेल करता फिर उसके साथ बलात्कार करता। सूत्रों की माने तो, लड़के को इंटरनेट पर एडल्ट फिल्में देखने की आदत थी। फिल्म देखकर उसने अनेक बार अपनी बहन को हवस का शिकार बनाया।



एक दिन लड़की ने अपनी मां को भाई की सभी हरकतों के संबंध में जानकारी दी। बेटी के मुंह से ऐसी बातें सुनते ही मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। लड़की ने माता को कहा भाई बोलता है कि यदि तुम मेरे साथ संबंध नहीं बनाएगी तो तुम मेरी बहन हर्गिज नहीं रहोगी।

मैं तुमसे क्रोधित हो जाऊंगा और बात भी नहीं करूंगा। बेटी के मुंह से ऐसी बातें सुनते ही मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। मां ने शीघ्र ही बेटे के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई। अदालत ने लड़के को 12 माह के लिए उपचार हेतु भेजा है।

यह भी देखें : 

कंपनी ने नहीं मानी सरकार की शर्त तो भारत में बंद हो सकता है WhatsApp…

Back to top button
close