Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: ATM चोर गिरोह का पर्दाफाश…हरियाणा मेवात गैंग के 4 गिरफ्तार…पिकअप वाहन से मशीन बांधकर उखाड़ ले जाते थे…

रायपुर। पुलिस ने शातिर एटीएम चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एटीएम को पिकअप वहान में बांधकर उखाड़ कर ले जाते थे। इस गिरोह ने ओडिशा सहित कई राज्यों में एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

यह गिरोह हरियाणा मेवात गैंग के नाम से जाने जाते हैं। इनके खिलाफ कई राज्यों में अपराध दर्ज है। आरोपियों ने गरियाबंद में एटीएम चोरी के दौरान पुलिस के ऊपर देशी कट्टा से हमला भी किया था।



आईजी आनंद छाबड़ा एवं गरियाबंद एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गरियाबंद पुलिस को 5 और 6 जनवरी की रात मुम्बई के बैंक ब्रांच से सूचना मिली कि कुछ आरोपी ओडिशा से एटीएम चोरी की वारदात कर गरियाबंद पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ कर रहे हैं।

तत्काल पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में निकली। पुलिस टीम पंजाब नेशनल बैंक पहुंची तो पांच व्यक्ति पिकअप वाहन से एटीएम को बांधकर खिंच रहे थे। पुलिस को देखकर आरोपियों ने देशी कट्टे से फायरिंग करते हुए भाग गए। पुलिस ने मोहेरा नाले के पास नाकेबंदी कर आरोपियों को धर दबोचा। इस बीच एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने 4 आरोपियों गिरफ्तार किया।

यह भी देखें : 

BREAKING: बीजापुर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…मुठभेड़ में 10 नक्सली ढेर…11 हथियार सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद…

Back to top button