अंतागढ़ टेपकांड: गवाह अमीन मेमन से मैराथन पूछताछ…8 घंटे तक चली पड़ताल में कई अहम खुलासे…

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड में एसआईटी ने मामले में गवाह अमीन मेमन से मैराथन पूछताछ की। लगभग 8 घंटे तक चली पूछताछ में अमीन मेमन ने कई अहम खुलासे किए हैं। एसआईटी अब आगे अमीन के बयान पर कई नये लोगों को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब करेगी। एसआईटी ने पूछताछ में अमीन से मामले में उसकी भूमिका बारे में पूछताछ की।
नोटिस मिलने के बाद कल अमीन मेमन सिविल लाइन स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। इस दौरान एआईटी प्रभारी नीथू कमल ने पूछताछ की। इस दौरान उनका मौखिक बयान भी लिया गया है।
अंतागढ़ मामले में फिरोज सिद्दीकी और कांग्रेस नेता किरणमयी नायक द्वारा सौंपे गए दोनों टेप को एसआईटी की टीम सुन रही है। इसके आधार पर टेपकांड से जुड़े हुए लोगों को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलवाया जाएगा।
उनके आवाज का नमूना लेने के बाद इसे जल्द ही परीक्षण के लिए हैदराबाद स्थित लैब भेजा जाएगा। बताया जाता है कि विभागीय अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि असली टेप कौन सा है।
एसआईटी अंतागढ़ टेपकांड में पर्देे के पीछे के खिलाडिय़ों को तलाश कर रही है। इसमें राजनीति के साथ ही कारोबारी, शासकीय अफसर और रसूखदार लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है। एसआईटी को पूछताछ के दौरान फिरोज सिद्दीकी ने इसके संबंध में बताया था। साथ ही समय आने पर इसका खुलासा करने का आश्वासान दिया था।
यह भी देखें :