Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

अंतागढ़ टेपकांड में नया मोड़…मंतूराम पवार ने जांच अधिकारी पर उठाए सवाल…कहा खुद आरोप में घीरे अफसर कैसे कर सकते हैं जांच…

रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड में नया मोड़ आ गया है। पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने सरकार को घेरते हुए एक नया बयान दिया है। उन्होंने जांच अधिकारी पर ही सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा है कि खुद आरोप में घीरे अधिकारी कैसे जांच कर सकते हैं।

मंतूराम पवार ने प्रदेश के बहुचर्चित टेपकांड मामले में नया बयान देकर सनसनी फैला दी है। उन्होंने अपने बयान से सरकार को घेरने की कोशिश की है। मंतूूराम ने एसआईटी को भंग करने की मांग करते हुए जांच अधिकारी पर ही सवाल खड़े कर दिया है।



उन्होंने कहा है कि एसआईटी जांच अधिकारी जीपी सिंह पर खुद जांच चल रही है। एसपी राहुल शर्मा खुदकुशी मामले में उनके खिलाफ जांच चल रही है। ऐसे में वे कैसे मामले की जांच कर सकते हैं।

ज्ञात हो कि मामले में एसआईटी की टीम ने मंगलवार देर शाम गवाह बनाए गए अमीन मेमन से पूछताछ की है। अमीन मेमन को दो दिन पूर्क एसआईटी ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था किंतु स्वाथ्यगत कारणों से मेमन दो दिनों बाद मंगलवार देर शाम रायपुर एसआईटी कार्यालय पहुंचे जहां देर रात तक अमीन मेमन से पूछताछ चलती रही। मामले में एसआईटी ने इसके पहले मंतूराम पवार तथा मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी से पूछताछ की थी।

यह भी देखें : 

SIT ने की देर रात तक अमीन मेमन से पूछताछ…

Back to top button
close