छत्तीसगढ़स्लाइडर

SIT ने की देर रात तक अमीन मेमन से पूछताछ…

रायपुर। प्रदेश के बहुचर्चित टेपकांड मामलें में एसआइटी की टीम ने मंगलवार देर शाम गवाह बनाए गए अमीन मेमन से पूछताछ की।



टेपकांड में मामले में गवाह बनाए गए अमीन मेमन को दो दिन पूर्क एसआईटी ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था किंतु स्वाथ्यगत कारणों से मेमन दो दिनों बाद मंगलवार देर शाम रायपुर एसआईटी कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे जहां देर रात तक अमीन मेमन से पूछताछ चलती रही। ज्ञात हो टेपकांड मामले में एसआईटी ने इसके पहले मंतूराम पवार तथा मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी से पूछताछ की थी।

यह भी देखें : 

VIDEO: राहुल गांधी पहुंचे जगदलपुर…CM भूपेश ने किया स्वागत…कुछ देर में ओडिशा के लिए होंगे रवाना…

Back to top button
close