
संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में सात मिनट का एक अहम किरदार निभाने वाला विशाल ठक्कर पिछले तीन सालों से लापता है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक विशाल 2015 के दिसंबर से ही वे लापता है और अब तक उनका कोई पता नहीं लगाया जा सका है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2015 में 31 दिसंबर की शाम से ही वे जो अपने घर से निकले हैं और अभी तक वापस नहीं आए हैं। उस शाम उन्होंने अपनी मां से अपने साथ फिल्म स्टार वॉर्स देखने के लिए चलने को कहा लेकिन उनकी मां दुर्गा ने जाने से मना कर दिया। इसके बाद रात साढ़े 10 बजे विशाल ने अपनी मां से 500 रुपए मांगे और अपने फ्लैट से निकल गया।
उसी रात 1 बजे उसने अपने पिता को मैसेज कर कहा कि वह एक पार्टी में जा रहा है तो वह सुबह में घर आएगा और उन सबसे मिलेगा। लेकिन अगले सुबह वह घर नहीं आया, और अब तक तीन साल बीत चुके हैं और विशाल का कोई पता नहीं लग सका है। उनकी 60 वर्षीय मां दुर्गा काफी परेशान रहती हैं।
उधर पुलिस का कहना है कि वह पिछली बार 1 जनवरी 2016 को गोडबंदर रोड पर सुबह 11.45 पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया था। उसने शूट पर जाने के लिए अंधेरी के लिए एक ऑटो लिया था। उसी समय से उसका फोन स्विच्ड ऑफ हो गया तब से ही उसके बारे में ना कोई मेडिकल रिकॉर्ड, ना कोई बैंक लिंक और ना ही कोई अन्य सुराग।
कुछ समय पहले ही विशाल की गुमशुदगी का केस कॉन्सटेबल राजेश पांडे को दिया गया जिन्होंने अब तक 800 गुमशुदा लोगों के केस को सुलझाया हा। लेकिन दुर्भाग्यवश वे भी विशाल का पता लगाने में सफल नहीं हुए।
यह भी देखे : अपने पेट में हेरोइन कैप्सूल छुपा कर भारत लाता था अफगानी युवक…गिरफ्तार