
दंतेवाड़ा। एनएमडीसी परियोजना क्षेत्र के माइनिंग नंबर 14 में प्रथम पाली में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की क्रेन के पहिए के नीचे दबने से मौत हो गई। थाना प्रभारी डीके बरुवा के अनुसार बचेली निवासी विक्की सोनी माइनिंग में क्रेन ऑपरेटिंग कर रहे थे।
इस दौरान क्रेन का ब्रेक फेल हो गया जिसके कारण क्रेन अनियंत्रित होकर गहरे खाई में लुड़कने लगी। मृतक जान बचाने के लिए क्रेन से कूद गया। घटनास्थल पर लौह अयस्क चूर्ण में पैर धंसने के कारण वह पहिया के नीचे आ गए जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। किरंदुल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी देखें :