छत्तीसगढ़स्लाइडर

NMDC खदान में कर्मचारी की क्रेन से दबकर मौत…ब्रेक फेल होने से हुई घटना…

दंतेवाड़ा। एनएमडीसी परियोजना क्षेत्र के माइनिंग नंबर 14 में प्रथम पाली में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की क्रेन के पहिए के नीचे दबने से मौत हो गई। थाना प्रभारी डीके बरुवा के अनुसार बचेली निवासी विक्की सोनी माइनिंग में क्रेन ऑपरेटिंग कर रहे थे।



इस दौरान क्रेन का ब्रेक फेल हो गया जिसके कारण क्रेन अनियंत्रित होकर गहरे खाई में लुड़कने लगी। मृतक जान बचाने के लिए क्रेन से कूद गया। घटनास्थल पर लौह अयस्क चूर्ण में पैर धंसने के कारण वह पहिया के नीचे आ गए जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। किरंदुल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें : 

युवक को घर से उठा ले गए फर्जी पुलिस वाले…दूसरे दिन मिली अधजली लाश…चार गिरफ्तार…मामला प्रेम प्रसंग का…

Back to top button
close