क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

युवक को घर से उठा ले गए फर्जी पुलिस वाले…दूसरे दिन मिली अधजली लाश…चार गिरफ्तार…मामला प्रेम प्रसंग का…

बेमेतरा। थानखम्हरिया थाना क्षेत्र के सिधनपुरी निवासी एक युवक को घर से तीन लोग अपने आप को पुलिस वाले बताते हुए सोमवार रात को अपने साथ ले गए थे। तीनों खाकी वर्दी पहने हुए थे। दूसरे दिन युवक की लाश ग्राम सुतियापाठ में मिला।

आरोपियों ने पहचान छुपाने के लिए लाश को जला दिया था। पुलिस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मृतक की प्रेमिका के साथ मिलकर आरोपियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है।

थानखम्हरिया पुलिस ने बताया कि मृतक युवक चेतन यादव सिधनपुरी का निवासी है। उसके पिता ने मृतक के अपहरण की शंका व्यक्त करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। 3 फरवरी को मृतक के घर रात 9.30 बजे तीन लोग खाकी वर्दी पहनकर पहुंचे थे। खुद को पुलिसवाला बताकर युवकों ने चेतन को चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने ले जाने की बात कही थी।



आरोपी युवकों ने पुलिसवाला बनकर मृतक के पिता से इकरारनामा हाथ से लिखवाया। पूछताछ के लिए एक घंटे के लिए चेतन को थाने ले जाने की बात कही। जिसके बाद बाइक में बैठाकर वे मृतक को ले गए। उसके बाद से चेतन का कोई संदेश नहीं आया। रात बीतने के बाद परिजन जब थानखम्हरिया थाने पहुंचे तो वहां ऐसा कोई मामला नहीं होने की बात उन्हें पता चला।

जिसके बाद परिजनों को अपहरण का शक हुआ। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। मंगलवार सुबह युवक का शव ग्राम सुतिया पाठ से बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मृतक की प्रेमिका के साथ मिलकर आरोपियों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है।

यह भी देखें : 

रायपुर के रामकुंड से दो बच्चे लापता…तलाश के लिए पुलिस ने सर्चिंग टीम बनाई…

Back to top button
close