छत्तीसगढ़स्लाइडर

पत्रकारों से मारपीट का विरोध…बंद रहा कोंडागांव…समर्थन में उतरे विधायक मरकाम भी…

कोंडागांव। रायपुर के भाजपा कार्यालय में रविवार को पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता के विरोध में कोंडागांव के पत्रकार एकजुट होकर लामबंध हो चुके है। पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए मंगलवार को कोंडागांव बंद का आह्वान किया। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के पुराना विश्रामगृह के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।

पत्रकारों के इस बंद को व्यापक समर्थन मिला। सुबह से ही नगर के सभी व्यवसाईक प्रतिष्ठाने सुबह से बंद रहे। बंद को समर्थन देने विधायक मोहन मरकाम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रवि घोष समेत अन्य कांग्रेसी भी यहां नजर आए। वहीं फरसगांव, केशकाल, विश्रामपुरी और माकड़ी ब्लॉक के पत्रकार भी इस विरोध का समर्थन करते यहां पहुंचे।



धरना प्रर्दशन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार शंभू यादव के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने मंच से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किए जाने का मांग किया हैं। अंत में राज्यपाल के नाम कलेक्टर और विधायक को ज्ञापन सौपा गया।

यहां पत्रकारों ने अपनी एकता दिखाते हुए 5 फरवरी को नगर बंद का आव्हान किया था। इस बंद को समस्त प्रतिष्ठानों ने व्यापक समर्थन दिया। व्यापारियों के समर्थन के चलते पूरा नगर बंद रहा। इसी कड़ी में कोण्डागांव के कोतवाली चैके के पास पुराना रेस्ट हादस के सामने एक दिवसीय धरना प्रर्दशन किया गया।

यह भी देखें : 

शिवरतन शर्मा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार…15 वर्षो की भाजपा की वादाखिलाफी ने ही तो BJP को 15 सीटों तक पहुंचाया- शैलेष

Back to top button
close