छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

शिवरतन शर्मा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार…15 वर्षो की भाजपा की वादाखिलाफी ने ही तो BJP को 15 सीटों तक पहुंचाया- शैलेष

रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शिवरतन शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का झूठा आरोप लगाया है। वादाखिलाफी तो भाजपा ने लगातार छत्तीसगढ़ और देश में मतदाताओं के साथ की है।

2003, 2008 और 2013 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र और घोषणा पत्र के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी ही तो की थी। छत्तीसगढ़ के किसानों को शिवरतन शर्मा बताये कि 2100 समर्थन मूल्य 5 साल तक 300 रूपए बोनस एक-एक दाना धान की खरीद का क्या हुआ था?

भाजपा से 5 हॉर्स पावर पंप के मुफ्त बिजली कनेक्शन का हिसाब किसानों को भाजपा को देना चाहिये था। हर आदिवासी परिवार को 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय और आदिवासी परिवार से एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी का क्या हुआ यह भी छत्तीसगढ़ के मतदाता और खासकर बस्तर के लोगो को शिवरतन शर्मा को बताना चाहिये था।



बेरोजगारी भत्ता के मसले पर नौजवानों, सरकारी कर्मचारियों और छोटे छोटे लघु कर्मचारियों पर भाजपा के घोषणा पत्रों में की गई वादाखिलाफी से पूरे प्रदेश में भाजपा से नाराज रही है और है। शर्मा काम करने वाली कांग्रेस सरकार पर मिथ्या आरोप लगाते हुये बड़ी-बड़ी बात न करें।

वादाखिलाफी तो भाजपा की सरकारों की फितरत है। भाजपा केंद्र सरकार ने भी तो अच्छे दिन आयेंगे का वादा किया था लेकिन दिन नहीं आयें, विदेशों से कालाधान नही आया-एक पैसा नहीं आया। हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख नहीं आये। जीरो टालरेंस अगेन्स्ट करप्शन भी झूठा वादा साबित हुआ।

मजबूत लोकपाल भी नहीं आया। हर साल दो करोड़ युवाओं का रोजगार नहीं मिला लेकिन जीएसटी नोटबंदी से करोड़ो का रोजगार छिन गया। 5 वर्षो में 10 करोड़ लागो को रोजगार नहीं मिला। महिला आरक्षण बिल भी पारित नहीं कराया जा सका। वन रैंक वन पेंशन भी झूठा वादा निकला। महंगाई पर लगाम लगाने में मोदी सरकार विफल रही।

यह भी देखें : 

मंत्रीयों को मिला जिले का प्रभार…शिव डहरिया संभालेगे राजधानी…महोम्मद अकबर राजनांदगांव और कवर्धा

Back to top button
close