छत्तीसगढ़यूथ

स्वर्ण विजेता टिकेश्वरी साहु पहुंची राजधानी…ABVP ने किया भव्य स्वागत

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वर्ण विजेता टिकेश्वरी साहु का आज रायपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप (1-3 फरवरी 2019 ) गोआ में (छ ग से एकमात्र चयनित खिलाड़ी) देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर देर शाम राजधानी पहुंची।



इस दौरान रायपुर विभाग संयोजक विकास मित्तल , रैपर महाविध्यालय प्रमुख अमन यादव , कार्यालय मंत्री शुभम महतो , प्रियंक पांडेय , दीपक साहु , वेद साहू, प्रिया अग्रवाल , प्रतीक्षा , निधी वर्मा, विन्नी , विनीत पांडेय आदी कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

यह भी देखें : 

राउरकेला- कोरापुट एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी जगदलपुर तक…रेल मंत्री ने जारी किया आदेश…सांसद रामविचार नेताम ने की थी मांग

Back to top button