छत्तीसगढ़

राउरकेला- कोरापुट एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी जगदलपुर तक…रेल मंत्री ने जारी किया आदेश…सांसद रामविचार नेताम ने की थी मांग

रायपुर। राउरकेला- कोरापुट एक्सप्रेस ट्रेन को जगदलपुर तक बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को ये जानकारी रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने दी। राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को लिखे पत्र में रेल मंत्री ने उनको यह सूचना दी हैं।

उक्त पत्र में रेल मंत्री ने लिखा कि 18107/18108 राउरकेला- कोरापुट एक्सप्रेस को जगदलपुर तक बढ़ा दिया गया है। इसको जल्द ही प्रभावशील कर दिया जाएगा। इससे उस क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास भी होगा।



सासंद रामविचार नेताम ने राउरकेला- कोरापुट एक्सप्रेस ट्रेन को जगदलपुर तक किए जाने की मांग प्रमुखता के साथ रखी थी। जिसके चलते यह मांग मान ली गई हैं। अब इस ट्रेन के शुरू होने से आदिवासियों समेत तमाम क्षेत्रवासियों का जुड़ाव सीधे राउरकेला तक हो जाएगा। इससे उन लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी।

यह भी देखें : 

मंत्रीयों को मिला जिले का प्रभार…शिव डहरिया संभालेगे राजधानी…महोम्मद अकबर राजनांदगांव और कवर्धा

Back to top button
close