छत्तीसगढ़

ठेठवार समाज का वार्षिक अधिवेशन संपन्न…पत्रकारों व प्रशासनिक अधिकारियों का हुआ सम्मान…

[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]रायपुर। यादव ठेठवार समाज का वार्षिक अधिवेशन रविवार को महादेवघाट स्थित सामाजिक भवन में संपन्न हुआ। जिसमें सभी पार के पदाधिकारीगणों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

 

अतिथ्यिों के सम्मान के अलावा इस बार समाज ने पत्रकारों व प्रशासनिक स्तर में दखल रखने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया हैं। इसी कड़ी में युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भी आयोजन रखा गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और अपना परिचय देते हुए उनका जीवन साथी कैसा हो इस पर भी खुलकर बाते रखी गई।



रायपुर राज के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हर संभव प्रयास किया। समाजिक अधिवेशन में इस बार महिलाओं ने अपनी उपस्थित काफी संख्या में दिखाई। जो साबित करता है कि समाज के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही हैं।

वहीं अधिवेशन में खल्लारी के विधायक द्वारकाधीश यादव का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में ब्रिगेडियर प्रदीप यदु ने भी समाजकि कार्यक्रम मे ंशामिल होकर लोगों को समाजहित में कार्य करने का मार्गदर्शन दिया।

यह भी देखें : 

VIDEO: बेटी के जन्मदिन में शामिल होने पहुंचा सिरियल कीलर…बाबाओं के भेष में रहता था मंदिरों में…पुलिस करती रही तलाश

Back to top button