खेलकूदट्रेंडिंगयूथस्लाइडर

टीम इंडिया के नंबर-4 की पहेली हल करने सामने आया ये खिलाड़ी…कहा…यह मेरा पसंदीदा स्थान…

कोलकाता। भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। नंबर-4 वह स्थान है, जिसे लेकर सीमित ओवरों में भारतीय क्रिकेट में लंबे समय से अच्छे बल्लेबाज की तलाश जारी है।

सेमीफाइनल में हार कर भारत विश्व कप से बाहर हो गया और पूरे टूर्नामेंट में नंबर-4 का स्थान चर्चा का विषय रहा। न तो विजय शंकर और न ही ऋषभ पंत इस नंबर पर अपनी छाप छोड़ पाए।



रहाणे ने कोलकाता के बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के वार्षिक अवॉर्ड समारोह के मौके पर कहा, मैं नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं। यह मेरा पसंदीदा स्थान है।

रहाणे सीएबी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा ले रहे थे। 31 साल के अजिंक्य रहाणे ने अब तक 90 मैचों के अपने वनडे करियर में 25 बार टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी की और 36.65 की औसत से 843 रन बनाए हैं।



भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारत को पसंदीदा टीम माना जा रहा है, लेकिन रहाणे ने कहा है कि यह सीरीज आसान नहीं होगी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, हम सभी जानते हैं कि वह खतरनाक और हैरान करने वाली टीम है। मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने को तैयार हूं।

रहाणे ने कहा यह अहम है कि हम उनकी इज्जत करें और अपना खेल खेलें, जिस तरह से खेलते आ रहे हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूं। मेरा ध्यान हमेशा से टीम में अपना योगदान देने पर होता है।
WP-GROUP

रहाणे ने एनसीए में अपने आदर्श राहुल द्रविड़ के साथ अभ्यास करने पर भी बात की। रहाणे ने कहा मैं बेंगलुरू में इसलिए अभ्यास कर रहा था, क्योंकि मुंबई में इस समय भारी बारिश हो रही है।

मैं राहुल द्रविड़ के साथ अभ्यास करना चाहता था। मैं हमेशा से उनको देखता आया हूं, वह मेरे रोल मॉडल खिलाडिय़ों में से एक हैं। मैं इस बात से खुश हूं कि वह इस समय बेंगलुरू में हैं। वहां मैं अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं।



विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पर रहाणे ने कहा-यह अच्छी चीज है। हर टेस्ट मैच और हर टेस्ट सीरीज अब खास है। इस प्रारूप को लेकर सबसे अच्छी बात यह है कि आपको हर दिन अपने रूटीन के हिसाब से काम करना होता है।

यह भी देखें : 

IND vs WI: नवदीप सैनी का ड्रीम डेब्यू…पहले ही मैच में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी…

Back to top button
close