Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

शिक्षाकर्मी हुए एकजुट…4 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना…दोपहर बाद रैली निकाल CM के नाम सौंपेंगे ज्ञापन…

रायपुर। शिक्षाकर्मियों की मांग पूर्ण नहीं होने पर आज सहायक शिक्षक फेडरेशन एलबी ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर बूढ़ापारा धरना स्थल में एक दिवसीय धरना दिया।

फेडरेशन के संयोजक शिव सारर्थी, राकेश साहू, रंजीत बैनर्जी ने चर्चा करते हुए बताया कि 4 सूत्रीय मांगों के तहत तत्कालीन रमन सरकार द्वारा क्रमोन्नति वेतन मान, पदोन्नति वेतन विसंगति, समयमान वेतनमान से संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं किया जिसके चलते प्रदेश के 1 लाख 9 हजार शिक्षा कर्मी उक्त लाभों से वंचित है। उन्होंने कहा कि अब एलबी शिक्षक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 4 सूत्रीय मांगें तत्काल पूर्ण करने का आग्रह करते हैं।



संयोजन ने बताया कि पुनरीक्षित समयमान, वेतनमान के पूर्व 5 हजार बेसिक एवं एक वर्ष उपरांत 5150 में 1.86 का गुणांक करके पुनरीक्षित वेतनमान 9300 + 4200 ग्रेड पे में निर्धारित होना है। सातवां वेतनमान रमन सरकार ने नहीं दिया था।

लगातार 3-4 साल तक आंदोलन करने के बाद भी मांगें पूर्ण नहीं हुई जिसके चलते अब तक मांगे पूर्ण नहीं हुई है। 1 माह कांग्रेस सरकार का बीतने के उपरांत भी एलबी शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। दोपहर बाद रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्तमांगे पूर्ण करने की अपील की जाएगी।

यह भी देखें : 

Union Budget 2019-20 Live: इनकम टैक्स में छूट सीमा 2.50 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का ऐलान

Back to top button
close